बहुत सारे लोगों ने अपना Gmail एड्रेस सालों पहले बनाया था। और जीमेल एड्रेस बनाने के बाद कुछ लोगों ने उसे बदलने के बारे में भी सोचा हो। कुछ ईमेल पते बचकाने, पुराने या गैर-पेशेवर लगते हैं। अब तक जीमेल यूजर्स के पास इसका कोई ठोस हल नहीं था। ईमेल पता बदलने का मतलब नया अकाउंट बनाना होता था जिससे पुराने ईमेल और फाइल का एक्सेस खत्म हो जाता था।
अब आखिरकार गूगल ने अपने यूजर्स की इस समस्या को दूर कर दिया है। जी हां अब यूजर्स अपने मौजूदा अकाउंट का Gmail एड्रेस बदल सकते हैं। और सबसे खास बात है कि उनके पास पूरा डेटा भी रहेगा।
WiFi का पासवर्ड भूल गए? बिना राउटर रीसेट किए Android, iPhone और PC पर ऐसे देखें पूरा पासवर्ड
गूगल ने क्या-कुछ है बदला?
पहले जीमेल एड्रेस के नाम वाले हिस्से को बदला नहीं जा सकता था। अब गूगल यूजर्स को बिना कुछ हटाए नया जीमेल पता चुनने की सुविधा दे रहा है।
इस बदलाव के दौरान आपके ईमेल, फोटो, फाइलें, कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर इवेंट्स और ऐप कनेक्शन पहले की तरह ही बने रहते हैं। यूजर्स का कोई भी डेटा खोता नहीं है।
आपका पुराना ईमेल पता भी काम करता रहेगा। पुराने पते पर भेजे गए सभी ईमेल सीधे आपके इनबॉक्स में पहुंच जाएंगे। इसका सीधा मतलब हुआ कि जिन लोगों को आपके नए पते की जानकारी नहीं है, उनके मैसेज भी आपको मिल जाएंगे।
कैसे बदलें अपना जीमेल एड्रेस?
Gmail एड्रेस बदलने का विकल्प आपके गूगल अकाउंट (Google Account) की Settings में उपलब्ध है। यूजर्स को जीमेल एड्रेस बदलने के लिए अपने अकाउंट में जाना होगा। इसके बाद पर्सनल डिटेल्स में जाकर Email Settings में जाएं। अगर यह फीचर आपके अकाउंट पर एक्टिव है तो आपको Gmai एड्रेस बदलने का विकल्प दिखेगा।
इस अपडेट को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है। इसलिए हो सकता है कि सभी यूजर्स को अभी यह ना दिखे।
ध्यान देने वाली बात है कि आप अपने Gmail एड्रेस को बार-बार नहीं बदल सकते। गूगल एक साल में सिर्फ एक बार नाम बदलने की सुविधा देता है। इसके अलावा इस बात की भी एक लिमिट है कि आप कुल कितनी बार अपना एड्रेस बदल सकते हैं।
अपना जीमेल एड्रेस बदलने के बाद आपको दूसरे बदलाव के लिए इंतजार करना चाहिए।
क्यों काम का है नया फीचर?
यह अपडेट उन लोगों के लिए भी काम का है जो नया अकाउंट बनाए बिना ज्यादा स्पष्ट और प्रोफेशनल ईमेल एड्रेस चाहते हैं। ऐसा करने से समय बचता है और ईमेल व फाइल्स को मूव करने और नया अकाउंट बनाने का झंझट नहीं रहता।
बहुत सारे यूजर्स के लिए इस छोटे से बदलाव से Gmail चलाना बेहद आसान हो गया है।
ओरिजिनल ईमेल एड्रेस हटाया नहीं जा सकता और वह एक एलियस के रूप में सक्रिय रहेगा, जिस पर मैसेज आते रहेंगे। हालांकि डेटा ट्रांसफर को गूगल अपने-आप मैनेज कर लेता है। लेकिन यूजर्स को उन थर्ड-पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स पर (जहां लॉग-इन के लिए ईमेल का इस्तेमाल होता है) अपना ईमेल पता अपडेट करना चाहिए। इसके साथ ही अपने जीमेल सिग्नेचर में बदलाव करें और सहकर्मियों, बैंकों व सर्विस प्रोवाइडर जैसे जरूरी कॉन्टैक्ट्स को नए एड्रेस की जानकारी दें।
पुराने और नए- दोनों जीमेल एड्रेस उसी एक गूगल अकाउंट में साइन-इन करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
