क्या आप भी अपने फोन नंबर पर आने वाली स्पैम कॉल से परेशान हैं? पिछले कुछ सालों में Spam calls की संख्या तेजी से बढ़ी है। स्मार्टफोन यूजर्स इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक से लोन और कार बेचने वालों से आने वाले कॉल्स के चलते काफी परेशान होते हैं। सबसे खराब बात है कि अब इन स्पैम कॉल को पहचानना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि स्पैमर्स नंबर बदल-बदल कर कॉल करते हैं। लेकिन अगर आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है इन्हें ब्लॉक कर देना। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में इन स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
आप इन तमाम स्पैम कॉल्स जो अनजान नंबर्स से आते हैं उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके की एक बड़ी कमी है कि फिर आपके फोन पर उस किसी नंबर से कॉल नहीं आएगा जो आपके पास सेव नहीं है यानी आपके पास इमरजेंसी में अगर कोई दूसरे नंबर से कॉल करना चाहे तो ऐसा नहीं हो पाएगा।
बता दें कि अधिकतर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स Google Phone ऐप के साथ आते हैं और इसी ऐप में जाकर आप नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। आइये जानें Google Phone App से स्पैम कॉल ब्लॉ करने का तरीका।
- सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में Phone App ओपन करें
- अब Recents टैब में जाएं
- इसके बाद उस कॉल पर टैप करें जिसे आप Spam के तौर पर रिपोर्ट करना चाहते है
- सबसे आखिर में स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए Block या Report Spam का ऑप्शन चुनें।
इसके अलावा आप TrueCaller जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी स्पैम कॉल पर लगाम लगा सकते हैं। ऐंड्रॉयड फोन में ट्रूकॉलर स्पैम कॉल को पिक करने से पहले नोटिफिकेशन मिलती है। और आप नंबर पहचान कर इसे Spam मार्क कर ब्लॉक कर सकते हैं।