21वीं सदी में स्मार्टफोन एक ऐसी खोज है जिसने वाकई जिंदगी के मायने बदल दिए हैं। अब लोग पहले की तुलना में अपने दोस्तों और परिवारों से ज्यादा कनेक्टेड हैं और देश-विदेश की दूरियां इस एक छोटी सी डिवाइस ने मिटा दी हैं। लेकिन कई बार ऐसे नंबर या लोगों के कॉल आते हैं, जिनसे हम बात नहीं करना चाहते। इन दिनों स्पैम जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड देने के लिए आने वाली कॉल की संख्या बढ़ गई है। iPhone और Android Smartphones के एक फीचर है, जिसके जरिए कॉन्टैक्ट को ब्लॉक किया जा सकता है। आपको बताते हैं वह तरीका जिसके जरिए आप अपने आईफोन या ऐंड्रॉयड डिवाइस में चुनिंदा कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।

How to block someone on Android (ऐंड्रॉयड पर किसी को ब्लॉक कैसे करें)

  • Phone ऐप खोलें
  • अब तीन वर्टिकल डॉट्स पर टैप करें
  • Settings पर टैप करें
  • नीचे Call Blocking Settings में जाएं
  • Blocked numbers पर क्लिक करें
  • सबसे ऊपर दांये कोने में + आइकन पर टैप करें
  • अब उस नंबर को एंटर करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं

इसके आलावा आप अपनी कॉल हिस्ट्री या कॉन्टैक्ट से नंबर क्लिक कर सकते हैं और इसके बाद डायरेक्टरी से कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के लिए More में जा सकते हैं।

How to unblock someone on Android (ऐंड्रॉयड पर किसी को अनब्लॉक कैसे करें)

  • Phone ऐप खोलें
  • अब तीन वर्टिकल डॉट (More) पर टैप करें
  • Settings पर टैप करें
  • Call Blocking Settings में जाएं
  • Blocked Numbers को सिलेक्ट करें
  • अब उस नंबर पर जाएं, जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके पास बने X आइकन पर क्लिक करें

How to block someone on your Android (iPhone पर किसी को ब्लॉक कैसे करें)

  • अपने फोन की Settings में जाएं और Phone पर टैप करें
  • इसके बाद Blocked Contacts पर टैप करें
  • फिर Add New ऑप्शन पर टैप करें
  • अब कॉन्टैक्ट का नाम एंटर कर या लिस्ट को स्क्रॉल डाउन करके उन्हें सिलेक्ट करें

How to unblock someone on your iPhone (iPhone पर किसी को अनब्लॉक कैसे करें)

  • अपने iPhone की Settings में जाएं और फिर Phone पर टैप करें
  • Blocked Contacts पर टैप करें
  • इसके बाद सबसे ऊपर दांये कोने पर Edit पर टैप करें
  • फिर जिस कॉन्टैक्ट को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके पास बने Remove आइकन पर टैप करें
  • कन्फर्म करने के लिए Unblock पर टैप करें और फिर सबसे ऊपर दांये कोने में Done पर टैप करें

गौर करने वाली बात हैं कि कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका अलग-अलग डिवाइस और ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में अलग हो सकता है।