दुनिया की सबसे सस्ती कार लाने वाला भारत दुनिया की सबसे सस्ती 4जी सर्विस लाने के बाद एक बार फिर चर्चाओं में है। 1.5 लाख करोड़ की निवेश के साथ दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी कही जाने वाली रिलायंस जियो ने 50 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट देने का वादा किया है। इतना ही नहीं, साथ में वॉयस कॉलिंग बिलकुल मुफ्त रहेगी। कंपनी के इस ऑफर ग्राहकों का तो जाहिर तौर पर फायदा होगा ही, मगर साथ ही इन सेक्टर्स का भी बड़ा फायदा होने वाला है-
1. 120 करोड़ जनसंख्या वाले देश में 21.2 करोड़ लोग ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। अभी एक बड़ी संख्या है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। ऐसे में रिलायंस जियो का लक्ष्य 2016 में 12 करोड़ यूजर्स तक कम कीमत वाले Lyf सीरीज 4 जी स्मार्टफोन पहुंचाने का है। एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक स्मार्टफोन बाजार 70 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जोकि कुल जनसंख्या का 65 फीसदी है।
2. जियो से सबसे ज्यादा फायदा ई-कॉमर्स क्षेत्र का होगा, क्योंकि जियो सर्विस के बाद ऑनलाइन ट्रांजक्शन की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी।
3. हाई स्पीड इंटरनेट मिलने से कैब बुकिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग जैसी सुविधाओं को इस्तेमाल करने वाले लोग भी बढ़ जाएंगे।
4. जिस तरह स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ेगी, उसी रफतार से ब्रांड्स के मोबाइल मार्केटिंग की और ध्यान जाएगा। जियो के आने से मोबाइल पर विज्ञापन देने वाले ब्रांड्स की पहुंच और ज्यादा लोगों तक बढ़ जाएगी। जाहिर है मोबाइल विज्ञापनों की संख्या भी बढ़ेगी।
5. रिलायंस जियो में जियो टीवी, जियो सिनेमा जैसी ऐप्स की सुविधा भी दी गई हैं। वहीं 4जी स्पीड होने से लाइव टीवी और ऑनलाइन वीडियोज देखना और डाउनलोड करना भी आसान होगा। ऐसे में वीडियो बाजार से संबंधित लोग भी काफी फायदा उठा पाएंगे।
6. एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो कनेक्शन से की जाने वाली सभी ट्रांजेक्शन ट्रैक की जाएंगी। इससे रिलायंस के पास यूजर्स के व्यवहार और रुचि के जुड़ा बड़ा डेटा मौजूद होगा, जिसका इस्तेमाल विज्ञापन में किया जाएगा।