Old smartphone tips and tricks: पुराने स्मार्टफोन में अक्सर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें से कमजोर बैटरी और फोन की स्पीड स्लो होना जाना आम बात है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद करेंगे।
स्मार्टफोन में बैटरी बचाने और उसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए कुछ खास टिप्स मौजूद हैं, जिन्हें हमें बस फॉलो करने जरूरत है, उसके बाद हम अपने फोन के बैटरी बैकअप और उसकी स्पीड में इजाफा कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है।
बड़ी फाइलों को इंटरलन स्टोरेज से एसडी कार्ड में ट्रांसफर करें
स्मार्टफोन पुराना और उसकी स्टोरेज कम है और वह लगातार हैंग होता है या फिर उसकी स्पीड काफी कम हो गई है तो आप अपने फोन में मौजूद बड़ी फाइल जैसे वीडियो और अन्य प्रकार के कंटेंट को एसडी कार्ड में मूव कर सकते हैं। इससे इंटरनल मेमोरी में ज्यादा स्पेस बचेगा और फोन की स्पीड बेहतर होगी। फोन में अगर मेमोरी कार्ड नहीं है तो बड़ी फाइलों को गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं।
डाउनलोड्स को करें चेक (how to delete downloads in android phone)
स्मार्टफोन में हम जाने-अनजाने न कितनी फाइलों को डाउनलोड कर लेते हैं, जिनमें से बहुत के बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। ऐसे में जरूरी है कि फाइल मैनेजर में जाकर डाउनलोड सेक्शन को चेक करें। इसमें मौजूद गैर जरूरी फाइलों को डिलीट कर दें। इससे भी फोन में स्पेस खाली करने में मदद मिलेगी।
कंप्यूटर की तरफ फोन भी करें रिस्टार्ट (how to restart android phone)
स्मार्टफोन हैंग होता है या फिर उसकी स्पीड स्लो हो गई है तो प्रतिदिन करीब 30 सेकेंड या उससे कुछ ज्यादा समय के लिए फोन को स्विच करके रखें। इसके बाद दोबारा ऑन करें। पीसी वर्ल्ड के मुताबिक, ऐसा करने से फोन की स्पीड में इजाफा हो सकता है।
स्मार्टफोन से डिलीट कर दें गैर जरूरी ऐप्स
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्लेस्टोर से नया ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसलिए बहुत से एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में कई ऐसे मिलेंगे, जिन्हें वह करीब 1-2 सप्ताह तक इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसलिए हर एक महीने फोन में मौजूद ऐप का रिव्यू करें और गैर जरूरी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें।
डार्क मोड का करें इस्तेमाल (how to use dark mode in phone)
फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आप डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बैटरी सेविंग और बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद मिलती है। यह फीचर फोन में पहले से प्री इंस्टॉल होता है। इसके साथ ही फोन की ब्राइटनेस कम या ऑटोमैटिक पर सेट करके रखें।