वीडियो स्ट्रीमिंग आज के दौर में मनोरंजन का लोकप्रिय माध्यम बनकर उभरा है। हालांकि लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफलिक्स और अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन की कीमत कुछ ज्यादा है, ऐसे में Hotstar Premium की तरफ भारत में लोगों का रुझान ज्यादा है। हालांकि हाल ही में हॉटस्टार ने भी अपनी सब्सक्रिप्शन की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी का 199 रुपए महीने का सब्सक्रिप्शन अब 299 रुपए/माह हो गया है। हालांकि सालना सब्सक्रिप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिससे Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पाया जा सकता है।

क्या है तरीकाः हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाने के लिए सबसे पहले यूजर को Flipkart Plus के बारे में जानना पड़ेगा। बता दें कि Flipkart Plus वालमार्ट के मालिकाना हक वाली कंपनी है। इसे बीते साल ही शुरु किया गया है। फ्लिपकार्ट प्लस की शुरुआत ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का ग्राहक बेस बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था, जहां पर फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर मिलते हैं। फ्लिपकार्ट प्लस की मदद से ही हॉटस्टार प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाया जा सकता है। दरअसल इसके लिए लोगों को फ्लिपकार्ट प्लस के द्वारा खरीददारी करनी होगी।

यहां से खरीददारी करने पर इसके यूजर्स को 250 रुपए की खरीददारी पर एक क्रेडिट कॉइन मिलेगा। ऐसे में यदि आप फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्य हैं और यहां से लगातार खरीददारी करते हैं, तो क्रेडिट कॉइन आपके खाते में जुड़ते जाते हैं। इस तरह जब आपके खाते में 50 क्रेडिट कॉइन हो जाते हैं, तो कंपनी इन क्रेडिट कॉइन्स को अपनी पार्टनर वेबसाइट्स पर भी इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। बता दें कि फ्लिपकार्ट प्लस की पार्टनर वेबसाइट की लिस्ट में हॉटस्टार प्रीमियम का नाम भी शामिल है। इस तरह आप 50 क्रेडिट कॉइन्स को रिडीम कर उससे मिले कोड को हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।