Honor X9c Smart launched: ऑनर ने मलेशिया में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9c Smart लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स9सी स्मार्ट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5800mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप टेक्नोलॉजी मिलती है। ऑनर के इस हैंडसेट में Magic Capsule फीचर दिया गया है जो iPhone में मिलने वाले Dynamic Island फीचर की तरह ही है। ऑनर एक्स9सी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Honor X9c Smart Specifications
ऑनर एक्स9सी स्मार्ट फोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ (2,412 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 850 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। ऑनर के इस हैंडसेट में डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट, 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑनर का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आता है।
Upcoming Smartphones: दिसंबर में मचेगी धूम, गदर काटने आ रहे Redmi, Vivo और iQOO 13 के स्मार्टफोन्स
फोटोग्राफी के लिए ऑनर एक्स9सी स्मार्ट को पावर देने के लिए 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, OTG, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट को लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्क्रैच-रेजिस्टेंट बिल्ड है।
Honor X9c Smart में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो 3x लॉसलेस ज़ूम के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इस हैंडसेट में AI-पावर्ड इमेजिंग और एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं।
ऑनर के इस फोन का डाइमेंशन 165.98 x 75.8 x 7.88mm और वजन 193 ग्राम है। गौर करने वाली बात है कि ऑनर एक्स9सी में IP65M रेटिंग मिलती है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक ऑनर एक्स9सी स्मार्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह फोन मलेशिया की वेबसाइट पर 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को मूनलाइट व्हाइट और ओशियन स्यान कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।