Honor X9C Launched Price Specifications features 108MP Camera 6600mAh battery Snapdragon 6 Gen 1 SoC IP65M Rating

जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन! 108MP कैमरा वाले Honor X9C से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारी खूबियां

Honor X9C Launch: ऑनर एक्स9सी स्मार्टफोन लॉन्च

Honor X9C Launched: ऑनर एक्स9सी स्मार्टफोन को 6600mAh बड़ी बैटरी और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जानें सारे फीचर्स…Honor X9C Launched: ऑनर ने मलेशिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स9सी में 12GB तक रैम, स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर और IP65M रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए Honor X9C में 6600mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऑनर के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 108MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, IP65M रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया गया है। नया फोन Honor X9b का अपग्रेड वेरियंट है जो फरवरी 2024 में लॉन्च हुआ था। जानें लेटेस्ट ऑनर स्मार्टफोन (Latest Honor Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor X9c Price

मलेशिया में ऑनर एक्स9सी के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,499 MYR (करीब 28,700 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,699 MYR (करीब 32,500 रुपये) है। डिवाइस को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लिस्ट किया गया है लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। फोन जेड स्यान, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम पर्पल कलर में आता है। डिवाइस ऑनलाइन रिटेल स्टोर के जरिए सिंगापुर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

टेलिकॉम में नई क्रान्ति! बिना सिम कार्ड यूजर्स कर पाएंगे मैसेज, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

Honor X9c Features

ऑनर एक्स9सी में 6.78 इंच 1.5K (1,224 x 2,700 पिक्सल )AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4000 निट्स टिपिकल ब्राइटनेस सपोर्ट करती है और इसमें आई प्रोटेक्शन फीचर मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट और Adreno A710 GPU है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 है।

Jio का ‘यूनीक’ रिचार्ज: 84 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉल और Prime Lite सब्सक्रिप्शन फ्री

ऑनर के इस फोन को पावर देने के लिए 6600mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.8 x 75.5 x 7.98mm और वजन 189 ग्राम है।

Honor X9c में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।