Honor X9b India Launch Date: HTech ने आखिरकार भारत में अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। पिछले कई दिनों से लगातार ऑनर के नए फोन के बारे में जानकारी सामने आ रही थी। HTech के सीईओ माधव सेठ अपने X (Twitter) अकाउंट पर HONOR X9b, HONOR Choice Earbuds X5 और HONOR Choice Watch के बारे में टीजर शेयर कर रहे हैं। कंपनी के नए टीजर के मुताबिक, फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह हैंडसेट मिड-सेगमेंट में मार्केट में एंट्री करेगा।
कंप्यूटर की खोज कब हुई थी? जानें किसने बनाया था दुनिया का पहला कंप्यूटर
HONOR X9b India Launch Date
ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन भारत में 15 फरवरी को एंट्री करेगा। एचटेक का दावा कि नए स्मार्टफोन के साथ ही इंडस्ट्री में टेम्पर्ड ग्लास के अंत की शुरुआत हो जाएगी। टीजर में दिखाया गया है कि नया ऑनर एक्स9बी भारत का पहला अल्ट्रा-बाउंसिंग डिस्प्ले वाला फोन होगा जो Airbag Technology के साथ आएगा।
HTech ने स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलने का दावा किया है। गलती से फोन को नुकसान ना होने का दावा भी कंपनी ने किया है।
बता दें कि हाल ही में Amazon India पर इस हैंडसेट को लिस्ट किया गया था जिससे ये संकेत मिले थे कि ऑनर एक्स9बी को देश में एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा।
HONOR X9b India Features
ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज होने की पुष्टि ऐमजॉन लिस्टिंग से हुई थी। HTech नए फोन को सनराइज औरेंज कलर में लॉन्च किया जाएगा। फोन को ऐंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस को भारत में 25 से 30000 रुपये के दाम में उपलब्ध कराया जाएगा।