Honor X9a 5G launched: Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X9a 5G को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। ऑनर एक्स9ए 5जी के स्पसेफिकेशन्स का खुलासा भी इस लिस्टिंग से हुआ है। हैंडसेट को मिडिल-ईस्ट मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में ऑनर ने 4 जनवरी, 2023 को इस हैंडसेट को मलेशिया में लॉन्च करने की पुष्टि की थी। हालांकि, लिस्टिंग से फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। ऑनर एक्स9ए 5जी 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए ऑनर फोन की कीमत, फीचर्स व खूबियों के बारे में सबकुछ…
Honor X9a 5G price
ऑनर एक्स9ए 5जी स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा 4 जनवरी को मलेशिया में होने वाले लॉन्च के दौरान किए जाने की उम्मीद है। इस डिवाइस को टाइटेनियम सिल्वर, एमरेल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor X9a 5G specifications
ऑनर एक्स9ए 5जी में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Honor X9a 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट को 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 40W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.6 x 73.9 x 7.9 मिलीमीटर और वज़न करीब 175 ग्राम है।
ऑनर एक्स9ए में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। हैंडसेट में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Magic UI 6.1 के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।