Honor X8b Launched: ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X8b चुनिंदा मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स8बी स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4500mAh बैटरी और 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में 108MP प्राइमरी व 50MP फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। Honor के इस फोन में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Honor X8b कीमत
ऑनर के इस फोन को 799 SAR (करीब 17,700 रुपये) में सऊदी अरबिया में लॉन्च किया गया है। जबकि मलेशिया में 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 999RM (करीब 17,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। ग्लोबल लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी मिलेगा। हालांकि, इन वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
Honor X8b स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर एक्स8बी स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर के इस हैंडसेट में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट व रियर कैमरा 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
Honor X8b में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2,412 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलता है। फोन में डिस्प्ले पर Magic Capsule फीचर दिया गया है। जिस पर ऐप्पल के डायनामिक आइलैंड की तरह डिस्प्ले नोटिफिकेशन मिलेगी।
ऑनर एक्स8बी में 8 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलेगा। फोन को 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में दी गई रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर के इस हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है। फोन का वजन करीब 166 ग्राम है। इसका डाइमेंशन 161.05mm x 74.55mm x 6.78mm है।