Honor X7c 5G Launched:ऑनर ने भारत में अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है। Honor X7 5G कंपनी का नया किफायती फोन है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन कंपनी के इस बजट फोन में 5200mAh बड़ी बैटरी, स्नैपड्रैगन 4 Gen तिपसेट, 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर एक्स7 5जी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Honor X7c 5G Price in India

ऑनर एक्स7 5जी की कीमत की जानकारी का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 14,999 रुपये के ‘स्पेशल लॉन्च प्राइस’ पर सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की बिक्री 20 अगस्त से शुरू होगी।

सिर्फ 399 रुपये में GPT-5 का मजा! OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ChatGPT Go प्लान, मिलेगा UPI सपोर्ट भी

हैंडसेट को ऐमजॉन पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह डिवाइस फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट कलर में आता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है।

Honor X7c 5G Specifications

ऑनर एक्स7 5जी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.8 इंच (2,412×1,080 पिक्सल) TFT LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 850 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है।

Apple का बड़ा प्लान! कंपनी जल्द ला सकती है iPhone चिप वाला सस्ता MacBook

ऑनर के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन से 24 घंटे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, 59 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 46 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए Honor X7c 5G स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस में रियर पर LED फ्लैश भी है। कैमरा पोर्ट्रेट, नाइट, अपर्चर, PRO, वाटरमार्क और HDR मोड दिए गए हैं। डिवाइस में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है जो होल-पंच कटआउट में मौजूद है।

ऑनर के इस स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। डिवाइस में अल्ट्रा पावर-सेविंग मोड दिया गया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि 2 पर्सेंट चार्ज फोन के साथ 75 मिनट तक लंबी वॉइस कॉल हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए Honor X7c 5G में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।