Honor X70 Launched: ऑनर ने चीन में अपनी X-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स70 कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, 12GB तक रैम व 50MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor X70 स्मार्टफोन 512GB स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 8300mAh बड़ी बैटरी। ऑनर के इस सबसे नए हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल..

Honor X70 specifications

ऑनर एक्स70 स्मार्टफोन में 6.79 इंच (2640×1200 पिक्सल) 1.5K AMOLED 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Honor X70 में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 810GPU दिया गया है।

Shubhanshu Shukla News: शुभांशु शुक्ला की पहली फोटो आई सामने, 18 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटे ग्रुप कैप्टन का रिएक्शन

ऑनर के इस स्मार्टफोन में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। ऑनर एक्स70 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 8300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। फोन का 512GB स्टोरेज मॉडल 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max की भारत में होगी क्या कीमत? लॉन्च से पहले कीमत लीक

फोटोग्राफी के लिए ऑनर एक्स70 में अपर्चर एफ/1.88, OIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिए गए हैं।

डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस (IP69K + IP69 + IP68 + IP66)है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअलस 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स हैं।

HONOR X70 Price

ऑनर 70 स्मार्टफोन के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1399 युआन (करीब 16,800 रुपये) है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1599 युआन (करीब 19000 रुपये) है। जबकि 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 1799 युआन (करीब 21,500 रुपये) और 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट को 1999 युआन (करीब 24,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 18 जुलाई से शुरू होगी।