HONOR X60i launched:ऑनर ने चीन में अपने X50i स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरियंट Honor X60i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स60आई लाइटवेट डिजाइन वाला फोन है जो 12GB तक रैम, 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें नए ऑनर एक्स60आई की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

HONOR X60i Features

ऑनर एक्स60आई स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2412 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 90 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:1:9 है। स्क्रीन 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU मौजूद है।

5 Unique Phones: धूम मचाने आ रहे यूनीक लुक और डिजाइन वाले Nothing, Vivo, Moto के फोन्स

ऑनर के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 35W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। ऑनर के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, HONOR Histen Audio, डुअल-माइक नॉइज़ रिडक्शन, 5G सिग्नल एन्हेंसमेंट और Smart कैपसूल्स जैसे फीचर्स हैं।

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 5100mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 60एक्सआई में 5जी, डुअल 5G VoLTE, वाई-फाई802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और डुअल सिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में ग्रेविटी, कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर भी हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 161.05 × 74.55 × 7.18mm और वजन 172 ग्राम है। फोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आता है।

HONOR X60i Price

ऑनर एक्स60आई स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 16,135 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,445 5रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1799 युआन (करीब 20,750 रुपये) है। फोन कोरल पर्पल, क्लाउड ब्लू, मून शैडो व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर में आता है।

स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर चीन में 2 अगस्त से शुरू होगी।