Honor X50i plus launched: Honor ने चीन में अपना नया मिड-रेंज 5G फोन ऑनर एक्स50i+ लॉन्च कर दिया है। X50i+ में 90 हर्ट्ज़ OLED स्क्रीन, डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट और 108MP डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिलता है। इससे पहले ऑनर एक्स50 को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था जो स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। Honor X50 के अपग्रेड लेटेस्ट एक्स50आई प्लस में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor X50i Plus फीचर्स

ऑनर एक्स50i प्लस में 6.7 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 2000 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। ऑनर के इस फोन में डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम दी गई है।

Honor X50i Plus हैंडसेट में 8 जीबी वर्चुअल रैम ऑप्शन मिलता है। इस हैंडससेट में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS के साथ आता है।

डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में LED फ्लैश भी है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 35W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए X50I+ में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन का डाइमेंशन 161.05 x 74.55 x 6.78mm और वजन 166 ग्राम है।

Honor X50i Plus कीमत

ऑनर एक्स50आई को चीन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों फोन की कीमत क्रमशः 1,599 युआन (18,300 रुपये) और 1,799 युआन (करीब 20,900 रुपये) है। यह स्मार्टफोन पिंक, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है।