Honor X50 Pro Launched: ऑनर ने चीन में अपनी X50 Series का नया हैंडसेट चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Honor X50 Pro कंपनी का नया फोन है। ऑनर एक्स50 प्रो एक ऑफलाइन-फोकस्ड डिवाइस है और शुरुआत में यह फिजिकल रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ऑनर एक्स50 प्रो को ऑनलाइन सेल के लिए Honor X50 GT नाम से उपलब्ध कराया जा सकता है। ऑनर एक्स50 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं ऑनर के इस फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…

Honor X50 Pro कीमत

ऑनर एक्स50 प्रो स्मार्टफोन को ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 33,600 रुपये) है।

Honor X50 Pro स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर एक्स50 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Honor X50 Pro में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मिलता है। बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया हो।

ऑनर के इस लेटेस्ट फोन में की मोटाई 8.45mm और वजन 192 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी दी गई है जो 35W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में NFC, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर एक्स50 प्रो में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS 7.2 दिया गया है।