Honor X50 GT Launched: ऑनर ने चीन में अपनी X50 Series का नया हैंडसेट Honor X50 GT लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स50 जीटी स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor का यह फोन 108MP रियर कैमरे के साथ आता है। आपको बताते हैं लेटेस्ट ऑनर एक्स50 जीटी में क्या-कुछ है खास…
Honor X50 GT कीमत व उपलब्धता
ऑनर के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,199 RMB (करीब 26,169 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,399 RMB (करीब 28,600 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,599 RMB (करीब 30,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं टॉप-ऐंड 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,899 RMB (करीब 33,900 रुपये) रखी गई है। कंपनी फोन पर 200 RMB (करीब 3,570 रुपये) का लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन की बिक्री 9 जनवरी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी।
Honor X50 GT फीचर्स
ऑनर एक्स50 जीटी स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1.5K (2562 x 1200 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9:9 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.85 प्रतिशत है। स्क्रीन HDR10 सपोर्ट करती है और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।
Honor X50 GT स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलता है। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी दी गई है जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
ऑनर के इस फोन में 12 जीबी व 16 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी/512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108MP Samsung HM6 प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। ऑनर एक्स50 जीटी में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर एक्स50 जीटी में डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, 5जी, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.6×75.5×7.98mm और वजन 192 ग्राम है।