Honor X5 Launched: Honor ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Honor X5 स्मार्टफोन एक बजट डिवाइस है और इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर एक्स5 स्मार्टफोन को अभी जॉर्डन में ही उपलब्ध कराया गया है। जानें ऑनर के इस नए फोन के दाम व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor X5 Price

Honor X5 को जॉर्डन में 99 यूरो (करीब 8,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। ऑनर के इस फोन को सनराइज औरेंज, ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। अभी दूसरे बाजारों में फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Honor X5 Specifications

ऑनर एक्स5 स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट में बैक पैनल पर लेदर टेक्स्चर मिलता है। स्मार्टफोन में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। लेकिन सिक्योरिटी के लिए ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। फोन में 2GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Honor X5 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन (Android 12 GO Edition) दिया गया है। ऑनर एक्स5 में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में PowerVR GE8320 GPU दिया गया है।

ऑनर एक्स5 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा 1080पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर एक्स5 में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ड्यूल-सिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।