Honor ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन X40 लॉन्च कर दिया है। नए Honor X40 में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। ऑनर का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। ऑनर एक्स40 में 5100mAh की बैटरी के साथ 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जानें ऑनर एक्स 40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor X40 price

ऑनर एक्स40 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,499 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,699 चीनी युआन (करीब 19,400 रुपये) में आता है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपये में लेने का मौका है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 2,299 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) में मिलेगा। ऑनर एक्स40 स्मार्टफोन को ऑनर के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Honor X40 specifications

ऑनर एक्स40 स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ऑनर एक्स40 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 40W फास्ट चार्जिंग के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है।

ऑनर एक्स40 स्मार्टफोन में 6 जीबी, 8 जीबी व 12 जीबी रैम दी गई है। वहीं स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी का विकल्प मिलता है। ऑनर के मुताबिक, रैम को 7 जीबी तक और एक्सपेंड किया जा सकता है। यानी फोन में ’19GB रैम’ एक्सपीरियंस मिलेगा। ऑनर एक्स40 में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ऑनर एक्स40 में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। फोन में ग्रेविटी सेंसर, गायरोस्कोप, कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमटी सेंसर दिए गए हैं। ऑनर एक्स40 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2D फेस रिकग्निशन सपोर्ट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 161.6 x 73.9 x 7.9 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।