Honor ने गुरुवार को चीन में अपना नया स्मार्टफोन एक इवेंट में लॉन्च कर दिया। Honor X40 GT कंपनी का नया स्मार्टफोन है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में 12GB तक रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4800mAh की बैटरी भी मिलती है। जानें ऑनर एक्स40 जीटी में क्या-कुछ है खास…

Honor X40 GT Price

ऑनर एक्स40 GT के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1999 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,299 चीनी युआन (करीब 26,300 रुपये) में मिलता है। दोनों वेरियंट को चीन में मैजिक नाइट ब्लैक, रेसिंग ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर कलर में प्री-बुकिंग के लिए Honor Mall पर उपलब्ध कराया गया है। इस हैंडसेट की बिक्री इसी महीने शुरू हो जाएगी।

फिलहाल ऑनर एक्स40 जीटी की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Honor X40 GT Specifications

ऑनर एक्स40 GT स्मार्टफोन में 6.81 इंच फुलएचडी+ IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 के साथ आता है। डिस्प्ले पर पतले बेज़ल और होल पंच कटआउट में सेल्फी सेंसर दिया गया है। नए ऑनर हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर व 12 GB रैम दी गई है।

स्मार्टफोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कंपनी का कहना है कि इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके हैंडसेट को वर्चुअली 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनर के इस फोन में ग्राफिक्स के लिए ऑनर का GPU Turbo X दिया गया है। स्मार्टफोन में 13-लेयर VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।

ऑनर एक्स40 GT में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरे पर एक बड़े रिंग में सेंसर, एलईडी फ्लैश व GT ब्रैंडिंग दी गई है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ऑनर एक्स40 जीटी में 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 4800mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।