Honor V40 5G launched: हॉनर वी40 5G (Honor V40 5G) मोबाइल आखिरकार लॉन्च हो गया है। यह लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक के Dimensity 1000+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें फ्रंट डुअल सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने चार्जिंग की अहमियत को समझते हुए 66W का फास्ट चार्जर भी दिया है। Honor V40 की शुरुआती कीमत RMB 3,599 है, जो भारत में करीब 40,600 रुपये होती है। Huawei-Honor के अलग होने के बाद यह हॉनर कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।
Honor V40 5G प्राइस
Honor V40 5G की चीन में शुरुआती कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 40,600 रुपये ) रखी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जबकि 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए 3999 युआन (करीब 45,200 रुपये) खर्च करने होंगे। इस फोन को तीन कलर वेरियंट में पेश किया गया है, जो नाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और रोज गोल्ड है।
Honor V40 5G स्पेसिफिकेशन
हॉनर वी40 5जी में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1236 x 2679 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 8जीबी रैम के साथ काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड मैजिक यूआई 4.0 पर काम करता है। साथ ही ग्लोबल वेरियंट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 66W फास्ट वायर चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Honor V40 5G कैमरा
हॉनर वी40 5जी के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर्स है, जो RYYB अल्ट्रा लाइट सेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो एक मैक्रो लेंस है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल लेंस है।