Honor Play 8T launched: ऑनर ने आखिरकार चीन में अपनी Play Series के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर प्ले 8टी कंपनी का नया फोन है। Honor के इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor Play 8T में क्या-कुछ है खास? आइये आपको बताते हैं हैंडसेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी खूबियां…

Honor Play 8T स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर प्ले 8टी में 6.8 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है। डिवाइस में बैक पर एक टेक्स्चर्ड पैनल मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Honor Play 8T में डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट में 12 जीबी तक इनबिल्ट रैम और 8GB वर्चुअल रैम ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज के लिए फोन में 256 जीबी तक विकल्प दिया गया है।

ऑनर के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ऑनर प्ले 8टी में स्टीरियो डुअल स्पीकर्स भी हैं। ऑनर प्ले 8टी को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। प्ले 8टी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में फोन से 123 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 10 घंटे का गेमिंग और 55 घंटे का टॉकटाइम जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। फोन 35W चार्जिंग सपोर्ट करता है।

ऑनर प्ले 8टी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्डे Magic OS 7.2 के साथ आता है। बता दें कि ऑनर का यह लेटेस्ट फोन, डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर वाले Honor Play 50 Plus का थोड़ा सा अपडेटेड वर्जन है। ऑनर प्ले 50 प्लस को इसी महीने (अक्टूबर 2023) में चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

Honor Play 8T कीमत

ऑनर प्ले 8टी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,099 युआन (करीब 12,600 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,299 युआन (करीब 14,800 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन कलर में आता है। यह डिवाइस चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 23 अक्टूबर से चीन में शुरू होगी।