Honor ने अपनी Play Series का नया हैंडसेट चीन में लॉन्च कर दिया है। किफायती 5G फोन Honor Play 6C में बड़ी बैटरी दी गई है। ऑनर प्ले 6सी स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4-सीरीज चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ऑनर का यह फोन 8 जीबी तक रैम के साथ आते हैं। जानें नए ऑनर प्ले 6सी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Honor Play 6C Specifications
ऑनर प्ले 6सी में 6.517 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। ऑनर का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट के साथ आता है।
प्ले 6सी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ऑनर प्ले 6सी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Magic UI 5.0 के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
प्ले 6सी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। ऑनर प्ले 6सी में 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Honor Play 6C Price
ऑनर प्ले 6सी स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 युआन (करीब 12,700 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम 1299 युआन (करीब 15,000 रुपये) है। हैंडसेट मैजिक नाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है।