Honor ने अपनी Play-Series का नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor Play 40 Plus कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है। ऑनर प्ले 40 प्लस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Honor Play 40 Plus price

ऑनर प्ले 40 प्लस के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1199 CNY (करीब 13,700 रुपये) है। फोन को फिलहाल Honor Mall पर चीन में लिस्ट कर दिया गया है। हैंडसेट को चार्म सी ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है।

फिलहाल ग्लोबल मार्केट में नए ऑनर स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Honor Play 40 Plus specifications

ऑनर प्ले 40 प्लस स्मार्टफोन में 6.74 इंच फुल एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। ऑनर का यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। ऑनर प्ले 40 प्लस में बीच में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। नए ऑनर स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम मिलते हैं। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो माली-G57 GPU दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को 5 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

ऑनर प्ले 40 प्लस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में फोन से 23 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 167.48×76.85×8.27 मिलीमीटर और वज़न करीब 196 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर प्ले 40 प्लस में 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, यूएसबी, ओटीजी, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर दिए गए हैं। यह हैंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Honor Play 40 Plus में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्ल के ट्रिपल सेंसर दिए गए हैं।