ऑनर ने मंगलवार को चीन में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor Play 30 लॉन्च कर दिया। ऑनर प्ले 30 स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जैसी खूबियां है। हैंडसेट को रैम एक्सपेंशन फीचर के साथ पेश किया गया है। ऑनर के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। जानें हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Honor Play 30 price
ऑनर ने अभी प्ले 30 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ऑनर प्ले 30 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Play 30 specifications
ऑनर प्ले 30 स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑनर मैजिकUI 5.0 पर चलता है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया गया है। ऑनर प्ले 30 में 8 जीबी तक रैम का विकल्प मिलता है। ऑनर के इस फोन में रैम एक्सपेंशन फीचर दिया गया है यानी 2 जीबी तक रैम एक्सपेंड की जा सकती है। फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन में रियर पर सिंगल कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। ऑनर प्ले 30 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

ऑनर प्ले 30 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ग्रेविटी सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर के इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।