Honor Pad X7 Launched: ऑनर पैड एक्स7 टैबलेट सऊदी अरबिया में लॉन्च कर दिया है। इस नए एंट्री-लेवल टैबलेट को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। Honor Pad X7 में 8.7 इंच LCD डिस्प्ले, 7020mAh बड़ी बैटरी और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। जानें ऑनर के इस टैबलेट में क्या-कुछ है खास, कीमत से लेकर फीचर्स तक हर जानकारी…

Honor Pad X7 Price

ऑनर पैड एक्स7 को 349 SAR (8000 रुपये) की कीमत में 4GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि यह एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है और बाद में यह 449SAR (करीब 10,300 रुपये) की कीमत पर मिलेगा। फिलहाल सऊदी अरबिया में यह टैबलेट सिंगल ग्रे कलर वेरियंट में मिलता है।

Ullu App Ban: आपत्तिजनक और अश्लील कॉन्टेन्ट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu ऐप समेत 24 प्लेटफॉर्म बैन, देखें फुल लिस्ट

Honor Pad X7 Features

ऑनर पैड एक्स7 टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है और इसमें 8.7 इंच (800×1,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 180ppi पिक्सल डेनसिटी, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर 6nm स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU व 6GB तक रैम है। इस टैबलेट में 128GB तक स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Surya Grahan 2025 Date: रात 11 बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा? जानें क्या भारत में दिखाई देगा Solar Eclipse

Honor Pad X7 को पावर देने के लिए 7020mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में सिंगल चार्ज में 56 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा है। टैब का डाइमेंशन 211.8×124.8×7.99mm और वजन 365 ग्राम है।

टैबलेट में ऑटोफोकस व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर सेंसर भी है। इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है जो अपर्चर एफ/2.2 और फिक्स्ड फोकस के साथ आता है। डिवाइस में मेटल बैक पैनल मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए Honor Pad X7 में ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 5 जैसे फीचर्स मिलते हैं।