Honor Pad GT 2 Pro Launched: ऑनर ने चीन में अपना लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Honor Pad GT 2 Pro कंपनी का नया ऐंड्रॉयड टैब है और इसमें 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 10,100mAh बड़ी बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नए ऑनर पैड जीटी 2 प्रो में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Honor Pad GT 2 Pro Price

ऑनर पैड जीटी 2 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 30,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,699 युआन (करीब 32,000 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,999 युआन (करीब 36,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 40,000 रुपये) है। टैबलेट को आइस क्रिस्टल व्हाइट और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

एक कमजोर पासवर्ड ने छीन ली 700 लोगों की रोजी-रोटी, साइबर अटैक और बंद हो गई 158 साल पुरानी कंपनी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Honor Pad GT 2 Pro Specifications

ऑनर पैड जीटी 2 प्रो में 12.5 इंच 3K (2,032×3,048 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है जो 165 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करती है। टैब ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड MagicOS 9.0.1 के साथ आता है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट, 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

इतिहास रच रहा ChatGPT बना नया इंटरनेट किंग, डेली 2.5 बिलियन प्रॉम्प्ट्स, AI ने मचाई हलचल, क्या Google का युग खत्म?

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 10,100mAh बड़ी लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है जो 66W चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऑनर का दावा है कि यह टैबलेट 73 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

डिवाइस का डाइमेंशन 277.80×190.93×5.95mm और वजन 532 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए पैड जीटी 2 प्रो में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, गायरोस्कोप और हॉल सेंसर दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए Honor Pad GT 2 Pro में अपर्चर एफ/2.0 और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। टैबलेट में 8 स्पीकर्स और 3 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।