Honor Pad 8 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। ऑनर का यह नया टैबलेट 7250mAh की बैटरी के साथ आता है। नए Honor टैब में 12 इंच 2K डिस्प्ले दी गई है। यह टैबलेट eBook मोड और डार्क मोड सपोर्ट करता है। इसमें 8 स्पीकर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए ऑनर पैड 8 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor Pad 8 price

ऑनर पैड 8 की कीमत 1,399 MYR (करीब 25,000 रुपये) है और यह सिंगल 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में आता है इस टैबलेट की बिक्री 26 अगस्त से मलेशिया में शुरू होगी।

Honor Pad 8 specifications

ऑनर पैड 8 में 12 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 2K रेजॉलूशन (1,200×2,000 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत है। यह टैबलेट TÜV Rheinland सर्टिफाइड है। ऑनर के इस नए टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

ऑनर पैड 8 को पावर देने के लिए 7250mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं। स्टीरियो स्पीकर सेटअप Honor Histen का है और DTS:X Ultra टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इस टैब में एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है। यह टैबलेट 5 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरे के साथ आता है।

ऑनर का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड बेस्ड Magix UI 6.1 पर चलता है। यह टैबलेट Smart Multi-Window फीचर के साथ आता है यानी एक स्क्रीन पर चार विंडोज डिस्प्ले हो सकती हैं। इसके अलावा इस टैबलेट में मल्टी-स्क्रीन कोलैबोरेशन फीचर भी है जिससे यूजर्स अपनी टैबलेट स्क्रीन को अपने स्मार्टफोन पर भी कास्ट कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए ऑनर पैड 8 में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर पैड 8 का डाइमेंशन 278.54×174.06×6.9 मिलमीमीटर और वज़न 520 ग्राम है।