HONOR MagicBook X16 2024 Launched: ऑनर ने Amzon Great Republic Day Sale में अपनी Magic Series का नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। HONOR MagicBook X16 (2024) कंपनी का नया लैपटॉप है और यह 2023 अप्रैल में लॉन्च हुए लैपटॉप का नया वेरियंट है। लेटेस्ट ऑनर मैजिकबुक एक्स16 2024 लैपटॉप में Intel H-series चिपसेट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि किफायती दाम में आने वाला यह लैपटॉल लाइटवेट है लेकिन इसमें पावरफुल फीचर्स मिलेंगे। आपको बताते हैं नए लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

HONOR MagicBook X16 (2024) Price

ऑनर मैजिकबुक एक्स16 (2024) को भारत में 8 जीबी रैम व 512 जीबी SSD स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 44,990 रुपये है। यह लैपटॉप स्पेस ग्रे कलर में आता है।

ऐमजॉन से रिपब्लिक डे सेल में इस लैपटॉप को खरीदने पर SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 3000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

HONOR MagicBook X16 (2024) Features

ऑनर के इस लैपटॉप में मल्टीपल आई प्रोटेक्शन फीचर्स जैसे एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, TUV Rheinland Low Blue Light Certification और TUV Rheinland Flicker Free Certification मिलते हैं।

ऑनर का नया लैपटॉप 16 इंच HONOR FulView IPS Display दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी (1920 x 1220 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। इस लैपटॉप में Intel UHD Graphics सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है।

HONOR MagicBook X16 (2024) में 720पिक्सल एचडी कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 3 सेल 42Whr बैटरी मौजूद है जिससे 9 घंटे का प्लेबैक, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप सिर्फ 30 मिनट में 45 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। लैपटॉप में दो सराउंड साउंड स्पीकर दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 2.4GHz, 5GHZ, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी फुल फीचर्स पोर्ट, दो यूएसबी टाइप ए 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और एक 3.5 एमएम 2-इन-1 हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। लैपटॉप में फुल-साइड कीपैड मिलता है। इसका डाइमेंशन 35.6 x 25 x 1.8 cm और वजन 1.68 किलोग्राम है। इस लैपटॉप में डुअल-हीट पाइप सिस्टम है। इसे बनाने में प्रीमियम ऐल्युमिनियम मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है।