Honor MagicBook X14, X16 2023 Launched:Honor ने भारत में अपने नए लैपटॉप MagicBook X14 और MagicBook X16 2023 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों नए लैपटॉप को फुलएचडी डिस्प्ले, 300 निट्स की ब्राइटनेस, 12th Gen i5-12450H प्रोसेसर, ऐल्युमिनियम अलॉय बॉडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 60Wh बैटरी और मल्टी-डिवाइस चार्जिंग मिलते हैं। जानें ऑनर मैजिकबुक एक्स14 और एक्स16 2023 लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में…
HONOR MagicBook X 14, X 16 2023 specifications
जैसा कि नाम से ज़ाहिर है मैजिकबुक एक्स14 में 14 इंच और एक्स16 में 16 इंच स्क्रीन दी गई है। दोनों लैपटॉप की स्क्रीन (1920×1200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 161 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। स्क्रीन 300 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। और 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल के साथ आती है।
ऑनर मैजिकबुक एक्स14, एक्स16 में 12th जेनरेशन इंटेल कोर i5-12450H प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स दिए गए हैं। ये लैपटॉप फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड के साथ आते हैं। इनमें 8 व 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
मैजिकबुक एक्स14 व एक्स16 में 720 पिक्सल एचडी फ्रंट कैमरा दिया गया है। और ये लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आते हैं। इनमें 2-इन-1 फिंगरप्रिंट पावर बटन दिया गया है। कनेक्टविटी के लिए इन लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 1 यूएसबी टाइप-सी, 1 HDMI, दो यूएसबी 3.2 Gen 1, 3.5 एमएम हेडसेट और माइक्रोफोन 2-इन-1 जैक दिए गए हैं।
HONOR MagicBook X 14, X 16 2023 का डाइमेंशन 313.2×221.6×16.5 मिलीमीटर है। और वज़न 1.4 किलोग्राम है। लैपटॉप को पावर देने के लिए 60Wh की बैटरी दी गई है जो 65W Honor SuperCharge टेकनोलॉजी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप महज 30 मिनट में 45 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं। इनमें मल्टी-डिवाइस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर की जाती है।
HONOR MagicBook X 14, X 16 Price in India
ऑनर मैजिकबुक एक्स14 और एक्स16 2023 को ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। X14 के 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 48,990 रुपये और 16 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 51,990 रुपये है। वहीं X16 के 8 जीबी रैम वेरियंट को 50,990 रुपये और 16 जीबी रैम वेरियंट को 53,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ये लैपटॉप ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लैपटॉप लेने पर 2500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इन लैपटॉप को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। लैपटॉप के साथ 3,999 रुपये की कीमत वाला फ्री Microsoft Office मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज पर 5000 रुपये तक + 2000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी है।