Honor MagicBook 15, Honor Laptops: हैंडसेट निर्माता कंपनी हॉनर अब स्मार्टफोन के बाद भारत में लैपटॉप सेगमेंट में उतरने की तैयारी में है। भारत में Honor के पहला लैपटॉप हॉनर मैजिकबुक 15 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Honor MagicBook 15 को भारत में 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च तारीख की जानकारी Honor India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए दी गई है। आगामी हॉनर लैपटॉप लॉन्च के बाद एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Honor MagicBook 15 के साथ 31 जुलाई को Honor 9S और Honor 9A स्मार्टफोन्स को भी उतारा जा सकता है। हॉनर ने ये पहले ही कंफर्म कर दिया है की हॉनर 9ए स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर मिलेगा। Flipkart पर हॉनर मैजिकबुक 15 के लिए अलग से पेज भी तैयार किया गया है।

Honor MagicBook 15
Honor MagicBook 15: जानें, Honor Laptop के बारे में (फोटो- हॉनर)

वहीं, हॉनर 9एस स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। याद करा दें की हॉनर मैजिकबुक 15 को पहले ही चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है।

Honor MagicBook 15 Specifications

हॉनर मैजिकबुक 15 में 15.6 इंच फुल एचडी आईपीएस ( 1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए सेकेंड जेनरेशन AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर और Radeon RX Vega 10 ग्राफिक्स है।

इसके अलावा 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी PCIe SSD है। गौर करने वाली बात यह है की ये हॉनर लैपटॉप Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4 गीगाहर्ट्ज़ एंड 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वर्जन 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी 3.0 टाइप-ए, यूएसबी 2.0 टाइप-ए, एचडीएमआई और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।

इसकी लंबाई-चौड़ाई 357.8 × 229.9 × 16.9 मिलीमीटर और वज़न 1.53 किलोग्राम है। लैपटॉप में 42Wh बैटरी दी गई है जो 65 वॉट पावर अडैप्टर से चार्ज (यूएसबी टाइप सी) होती है। Honor MagicBook 15 Price in India से पर्दा तो इवेंट के दौरान ही उठाया जाएगा।

64MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A71 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 6i vs Redmi Note 9: जानें, 15 हजार से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार