HONOR Magic6 Pro launched: HTech ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर मैजिक6 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि ऑनर मैजिक6 प्रो को शानदार बैटरी लाइफ और ऑडियो के लिए DXOMARK Gold लेबल मिला है। Honor Magic6 Pro स्मार्टफोन में 50MP डुअल फ्रंट कैमरा, 180MP पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं इस नए ऑनर स्मार्टफन (Honor Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
ऑनर मैजिक6 प्रो स्पेसिफिकेशन्स: HONOR Magic6 Pro Specifications
ऑनर मैजिक6 प्रो स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ (1280×2800 पिक्सल) 120 हर्ट्ज़ LTPO (1-120 हर्ट्ज़), क्वाड-कर्व्ड OLED फ्लोटिंग स्क्रीन दी गई है जो 19.69:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। स्क्रीन HDR10+ और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस व डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है।
ऑनर के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में एड्रेनो 750 GPU मिलता है। डिवाइस में 12GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। HONOR Magic6 Pro में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Magic UI 8.0 पर चलता है।
ऑनर मैजिक6 प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 66W वायरलेस Honor SuperCharge सपोर्ट करती है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP68) के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.5×75.8×8.9mm और वजन 229 ग्राम है।
108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन, कीमत 15000 रुपये से कम
रियर कैमरे की बात करें तो Honor Magic6 Pro स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50MP वाइड मेन कैमरा OmniVision OVH9000 सेंसर है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 180MP पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी हैं। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में रियर पर सिंगल LED फ्लैश दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर के इस हैंडसेट में 50MP फ्रंट कैमरा और 3D डेप्थ कैमरा मिलता है जो 3D फेस अनलॉक और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर मैजिक6 प्रो 5जी में 5जी, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honor Magic6 Pro Price
ऑनर मैजिक6 प्रो स्मार्टफन को भारत में 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक और ग्रीन कलर में आता है। डिवाइस को ऐमजॉन इंडिया, ऑफलाइन स्टोर्स और ऑनर की वेबसाइट पर 15 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।