Honor Magic V Flip Launched: ऑनर ने चीन में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर मैजिक वी फ्लिप कंपनी का पहला फ्लिप फोन है और फ्लिप फोन सेगमेंट में यह 4 इंच एक्टर्नल डिस्प्ले वाला पहला हैंडसेट है। Honor Magic V Flip में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट, 4800mAh बैटरी और 1 टीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…

Honor Magic V Flip price

ऑनर मैजिक वी फ्लिप स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999CNY (करीब 57,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,499 युआन (करीब 64,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,999 युआन (करीब 70,000 रुपये) है। डिवाइस को कैमिलिया व्हाइट, शैंपेन पिंक और आइरिस ब्लैक शेड्स में उपलब्ध कराया गया है।

Surya Grahan 2024 Date, Timings: आसमान में Ring Of Fire, जानें कब है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं, हर डिटेल

ऑनर ने Magic V Flip Haute Couture Edition भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 6,999 युआन (करीब 80,000 रुपये) है। इस वेरियंट को 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। भी मॉडल्स चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 21 जून से शुरू होगी। फिलहाल चीन के बाहर इन फोन्स के लॉन्च होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Honor Magic V Flip specifications

ऑनर मैजिक वी फ्लिप स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.8 इंच प्राइमरी फुलएचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। जबकि 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। Dolby Vision सर्टिफिकेशन वाले इस स्मार्टफोन में 3840Hz अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग है। हैंडसेट में 4 इंच LTPO OLED (1,200×1,092 पिक्सल) कवर स्क्रीन दी गई है।

Honor Magic V Flip में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.2 और ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX816 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ऑनर मैजिक वी फ्लिप स्मार्टफोन में 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ओटीजी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल स्पीकर्स और तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी सिर्फ 42 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। हैंडसेट का डाइमेंशन फोल्ड होने पर 167.3×75.6×7.15mm और अनफोल्ड होने पर 86.5×75.6mmx14.89mm रहता है। इसका वजन 193 ग्राम है।

इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, कंपास, गायरो सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर दिए गए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।