Honor Magic 6, Honor Magic 6 Pro Launched: ऑनर ने चीन में अपनी नई Honor Magic 6 Series से पर्दा उठा दिया है। नई मैजिक सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑनर मैजिक 6 और ऑनर मैजिक 6 प्रो हैंडसेट लॉन्च किए हैं। नए ऑनर स्मार्टफोन्स (Honor Smartphones) को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Magic OS 8.0 स्किन, क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर और LTPO डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऑनर मैजिक 6 सीरीज के ये दोनों मॉडल्स IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। जानें ऑनर के इन स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास।

Honor Magic 6 Price

ऑनर मैजिक 6 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 50,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,699 युआन (करीब 54,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,999 युआन (करीब 58,000 रुपये) के दाम पर उपलब्ध कराया गया है।

Honor Magic 6 Pro Price

वहीं बात करें ऑनर मैजिक 6 प्रो की तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,699 युआन (करीब 65,000 रुपये) में आता है। 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,199 युआन (करीब 68,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,699 युआन (करीब 77,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

ऑनर के इन दोनों फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं। फिलहाल भारत में ऑनर मैजिक 6 सीरीज को लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Honor Magic 6 specifications

ऑनर मैजिक 6 स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,264×2,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1 से 120 हर्ट्ज़ के बीच है। हैंडसेट कंपनी के नए MagicOS 8.0 के साथ आता है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए Honor Magic 6 स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्सबीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, कंपास, गायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट में डुअल माइक्रोफोन के साथ डुअल स्पीकर्स सेटअप है। डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग ऑफर करता है।

फोटोग्राफी के लिए ऑनर मैजिक 6 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरे मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5450mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 161.8×75.4×8.1mm और वजन 206 ग्राम है।

Honor Magic 6 Pro specifications

ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,280×2,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1 से 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर दो सेल्फी कैमरे और फेस अनलॉक मॉड्यूल मिलते हैं। इस हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Honor Magic 6 Pro में 180 मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप कैमरा है जो OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्टा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर भी मिलते हैं। प्रो मॉडल में भी स्टैंडर्ड मैजिक 6 वेरियंट वाले ही कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। मैजिक 6 प्रो को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.5×75.8mx8.9mm और वजन 229 ग्राम है।