Honor GT Launched: ऑनर ने अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor GT कंपनी का नया फोन है और इसमें वादे के मुताबिक, 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED Oasis आई प्रोटेक्शन गेमिंग स्क्रीन दी गई है। ऑनर जीटी स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 16GB तक रैम और 5300mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए नए ऑनर जीटी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

HONOR GT specifications

ऑनर जीटी स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2664 x 1200 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 4000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में 3.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ऑनर के इस लेटेस्ट हैंडसेट में Adreno 750 GPU मिलता है।

Surya Grahan 2025 Date: साल 2025 का पहला ग्रहण कब है? अभी नोट कर लें तारीख और समय

नए HONOR GT स्मार्टफोन में 12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB/1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Magic UI 9.0 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है।

ऑनर के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.95 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX906 सेंसर दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। फोन में मैक्रो शूटिंग ऑप्शन भी दिया गया है। स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

जंबो बैटरी वाला फोन! 6500mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरे वाले Vivo Y300 से उठा पर्दा, जानें कीमत

नए Honor GT स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 161×74.2×7.7mm और वजन 196 ग्राम है। ऑनर के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5300mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 100W SuperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor GT Price

डिवाइस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2199 युआन (करीब 25,630 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 27,960 रुपये) रखी गई है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,599 युआन (करीब 30,295 रुपये), 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,899 युआन (कीब 33,790 रुपये) और हाई एंड 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,299 युआन (करीब 38,450 रुपये) रखा गया है।

ऑनर जीटी स्मार्टफोन में फैंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल चीन में यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में इसकी सेल 24 दिसंबर से शुरु होगी।