Honor View 20 Price in India, Specifications: हुवावई के सब ब्रैंड ऑनर ने 2019 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 भारत में लॉन्च कर दिया है। गुड़गाव के एक इवेंट में मंगलवार को इस फोन को लॉन्च किया गया। फोन को पहली बार Honor V20 के तौर पर बीजिंग में 26 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। इसके बाद, 22 जनवरी को पेरिस में ग्लोबल लॉन्च हुआ था। Honor View 20 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें नॉच नहीं है। इसके डिस्प्ले में होल पंच का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, ऑनर यह फीचर देने वाली पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले, सैमसंग ने गैलेक्सी A8s इसी होल पंच के लॉन्च किया था। सैमसंग ने इसे इनफिनिटी-O नाम दिया है। हालांकि, Honor View 20 पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे 48MP रियर कैमरे के साथ उतारा गया है। इसके बाद, Xiaomi के Redmi Note 7 का नंबर आता है।
Honor View 20 launched in India: Price
ऑनर के इस स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में उतारा गया है। यह डिवाइस 30 जनवरी 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। 6GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 8GB RAM/256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 45,999 रुपये है। बता दें कि कार्यक्रम में कंपनी ने अपने Honor Watch Magic को भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 13,999 और 14,999 रुपये रखी गई है।
Honor View 20 Features
Honor View 20 में 6.4 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले है। इसमें 2310 x 1080 पिक्सल का डिस्प्ले है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है। फोन में HiSilicon Kirin 980 processor प्रोसेसर लगा हुआ है, इसे पैरंट कंपनी हुवावई ने ही डेवलप किया है। हुवावई के Mate 20 स्मार्टफोन में भी यह प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए GPU Turbo 2.0 सॉफ्टवेअर इस्तेमाल किया गया है। फोन को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने ‘nine cooling technology का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की वजह से गेम खेलने के दौरान भी फोन ठंडा रहेगा।
View 20 comes 6GB/8GB रैम विकल्प और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन यह एक्सपेंडेबल नहीं है यानी कि अलग से मेमोरी लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता। स्मार्टफोन Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। फोन में 4000mAh की बैटरी लगाई गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Highlights
यह डिवाइस 30 जनवरी 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
6GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 8GB RAM/256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 45,999 रुपये है।
Honor View20 में GPU Turbo 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे यूजर को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर फोन डेढ़ दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में 5V 4A चार्जिंग तकनीक है। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए आधे घंटे की चार्जिंग में पूरे दिन फोन को इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Honor का कहना है कि नए Kirin 980 प्रोसेसर की वजह से सीपीयू की परफॉर्मेंस को 75 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद मिली है। वहीं, जीपीयू परफॉर्मेंस भी 40 फीसदी तक बेहतर हुआ है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर की बात करें तो उसे भी लेटेस्ट प्रोसेसर की वजह से पिछले Kirin 970 के मुकाबले 120 फीसदी बेहतर रिजल्ट मिला है।
कंपनी का कहना है कि फोन में ऑगमेंटेड रियल्टी वाले 3डी गेम्स और 3डी कैमरा बेहद स्मूथ तरीके से चलाए जा सकेंगे। इसकी वजह इसमें लगा HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर है। जहां तक फ्रंट कैमरे की बात है, उसमें लाइव सब्जेक्ट ट्रैकिंग जैसा फीचर है, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देता है।
Honor View 20 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर वाला 48MP प्राइमरी या रियर कैमरा है। प्राइमरी सेंसर में सेकंडरी 3D ToF सेंसर लगा हुआ है। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए बेहतरीन पोट्रेट इमेज खींचने में मदद मिलेगी।
Honor View 20 में 6.4 इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2310×1080 पिक्सल होगा। कहा जा रहा है कि डिवाइस 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगी।
अभी तक फोन के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, Honor View 20 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो punch-hole डिस्प्ले वाला होगा। इसकी स्क्रीन के बाईं तरफ कोने पर 25MP का फ्रंट कैमरा लगा होगा।