Honor 9X, Honor MagicBook laptop: Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने 2020 को लेकर बड़े प्लान बनाए हैं। हाल ही में हॉनर ने 91Mobiles को कंफर्म किया है कि कंपनी अगले महीने जनवरी 2020 में अपने हॉनर 9एक्स और हॉनर मैजिकवॉच 2 को लॉन्च करेगी। PTI की एक रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि Honor अगले साल नए लैपटॉप को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

एक हॉनर मैजिकबुक इंटेल चिपसेट से लैस होगा तो वहीं दूसरा एमडी चिपसेट के साथ मैजिकबुक को उतारा जाएगा। हॉनर ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि नए स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच के अलावा कंपनी Honor Vision TV को भी अगले साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। आगामी Honor प्रोडक्ट्स की लॉन्च तारीख से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है।

Honor 9X, Honor MagicWatch 2 India launch: हॉनर अगले साल की शुरुआत Honor 8X के अपग्रेड वर्जन Honor 9X को लॉन्च करने के साथ करेगी। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि हॉनर 9एक्स के चीनी वेरिएंट को भारत लाया जाएगा या फिर भारतीय मार्केट के लिए फोन को रीडिज़ाइन करेगी।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Honor ने केवल इस बात का खुलासा किया है कि हॉनर 9एक्स का भारतीय मॉडल 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। याद करा दें कि Honor 9X का चीनी वेरिएंट फुल-स्क्रीन नॉचलेस डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और किरिन 710एफ चिपसेट के साथ आता है। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। Honor 9X Price in India की बात करें तो Honor 8X की तरह आगामी हॉनर स्मार्टफोन की भी भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। हॉनर 9एक्स के साथ हॉनर मैजिकवॉच 2 को भी भारत में उतारा जाएगा, बता दें कि यह चीन में पहले से उपलब्ध है।