Honor 9i, Honor 9 Lite, Honor 10, Honor 9N Sale: त्याहौर के मौसम में Honor आज (18 सितंबर) से बड़ा डिस्काउंट देगा। कंपनी ने चार दिन चलने वाली ‘ऑनर डेज सेल’ का ऐलान किया है, जिसमें उसके स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर बेहद आकर्षक ऑफर्स के साथ मिलेंगे। यह सेल फ्लिपकार्ट पर मंगलवार से शुक्रवार (21 सितंबर) तक चलेगी। सेल में Honor 9i, Honor 9 Lite, Honor 10 और Honor 9N पर छूट मिलेगी। कंपनी ने इसके अलावा Honor 9N को दो नए रंगों में उपलब्ध कराया है।
सेल में Honor 9 Lite 4जीबी रैम/ 64GB स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपए पर मिलेगा। पर इसके साथ 3000 रुपए का ऑफर भी होगा। वहीं, Honor 10 6जीबी रैम/ 128जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,000 रुपए की छूट के बाद 27,999 रुपए में आएगा। असल में इस हैंडसेट की कीमत 32,999 रुपए हैं, जबकि कंपनी का पहला चार कैमरा सेटअप वाला Honor 9i छूट के बाद 16,999 रुपए में दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 17,999 रुपए का आता है।


Honor 9N 3जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 11,999 और 13,999 रुपए है। कंपनी के इन दोनों हैंडसेट्स पर 1,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। डिस्काउंट से इतर कंपनी ने Honor 9N 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वेरियंट्स को दो और कलर्स में निकाला है। ये रंग- रॉबिन एग ब्लू और लैवेंडर पर्पल हैं।

दोनों ही नए रंग वाले मॉडल फ्लिपकार्ट पर बुधवार से उपलब्ध हो जाएंगे, जिनकी कीमत 13,999 रुपए होगी, जबकि सैफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर पहले से ही उपलब्ध हैं। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुए Honor 7S की 19 और 21 सितंबर को सेल खुलेगी। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए तय की गई है, जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज मिलता है।

