Honor 90 vs Nothing Phone (1): ऑनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन HTech ब्रैंड के तहत लॉन्च कर दिया है। ऑनर 90 स्मार्टफोन 200MP रियर कैमरे के साथ आता है। ऑनर के इस फोन को 40000 रुपये से कम में आने वाले नथिंग फोन (1) से टक्कर मिलेगी Nothing Phone 1 में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। आपको बताते हैं ऑनर 90 और नथिंग फोन (1) में क्या-कुछ है फर्क? जानें कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Honor 90 vs Nothing Phone (1) डिस्प्ले

ऑनर 90 स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है और यह 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ऑफर करती है। डिवाइस में डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं।

ऑनर 90 में 6.7 इंच 1.5K रेजॉलूशन (1,200 x 2,664 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है।

Honor 90 vs Nothing Phone (1) सॉफ्टवेयर, प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज

ऑनर 90 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जबकि Nothing Phone 1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन दोनों फोन में मिलने वाले प्रोसेसर से एक जैसी परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं। Nothing OS काफी हद तक स्टॉक ऐंड्रॉयड जैसा है जबकि ऑनर 90 स्मार्टफोन MagicOS 7.1 के साथ आता है।

Honor 90 vs Nothing Phone (1) बैटरी

ऑनर 90 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि नथिंग फोन 1 में पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W PD3.0 वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 15W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Honor 90 vs Nothing Phone (1) कैमरा

ऑनर 90 स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि नथिंग फोन (1) में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Honor 90 vs Nothing Phone (1) कीमत

नथिंग फोन (1) के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 30,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं Honor 90 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को 3000 रुपये बैंक डिस्काउंट और 2000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट में लिया जा सकता है।