Honor भारत में कमबैक की तैयारी कर रही है। ऑनर ने भारत में अपने स्मार्टफोन नेटवर्क को एक्सपेंड करने के लिए PSAV Global के साथ पार्टनरशिप की है। अब देश में ऑनर स्मार्टफोन्स को HonorTech वेंचर के तहत लॉन्च किया जाएगा। अब खबर है कि सितंबर 2023 में कंपनी नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 90 लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले एक लीक में स्मार्टफोन की कीमत का पता भी चला है।
The Mobile Indian की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत में ऑनर 90 स्मार्टफोन को 35,000 रुपये के आसपास दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है। इस दाम के साथ फोन बाजार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन जैसे OnePlus 11R, iQOO Neo 7 Pro और Nothing Phone 2 को टक्कर देगा।
Honor 90 में है 200MP कैमरा
आपको बता दें कि ऑनर 90 स्मार्टफोन को मई 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, स्लीक डिजाइन और 3840Hz Pulse Width Modulation (PWM) Dimming टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे आंखों पर स्क्रीन का दवाब कम पड़ता है।
इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है 1/1.4-इंच सेंसर के साथ आने वाला 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा जो 16-in-1 पिक्सल बाइनिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। फोन में आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Honor 90 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.78 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
ऑनर के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.1 स्किन मिलती है। ऑनर 90 स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, एमरेल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और पीकॉक ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि चीन की ऑनर कंपनी एक दिग्गज टेक ब्रैंड है जिसका मालिकाना हक Huawei के पास था। लेकिन नवंबर 2020 में हुवावे ने ऑनर को बेच दिया। यह ब्रैंड लंबे समय बाद भारत में री-एंट्री कर रहा है।