Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3: ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। नए ऑनर 90 के साथ Honor ने भारत में वापसी की है और लेटेस्ट फोन को HTech ब्रैंडिंग के साथ उपलब्ध कराया है। ऑनर 90 5जी को हाई-मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद OnePlus Nord 3 से टक्कर मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? आपको बताते हैं Honor 90 5G और वनप्लस नॉर्ड 3 में क्या-कुछ है खास? करते हैं इनके फीचर्स और दाम की तुलना…
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3 कीमत
ऑनर 90 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड मॉडल को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस नॉर्ड 3 5जी के बेस मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले हाई-ऐंड वेरियंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3 डिजाइन
ऑनर 90 5जी को ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है जो ग्लॉसी लगता है। फोन देखने में काफी प्रीमियम है। हैंडसेट को कर्व्ड एज के साथ पेश किया गया है लेकिन यह स्लीक है। हैंडसेट का वज़न 183 ग्राम है और इसे हाथ में पकड़ना सुविधाजनक लगता है। फोन की डिजाइन काफी आकर्षक है और कई सारे लोगों को पसंद आ सकती है।
OnePlus Nord 3 की बात करें तो प्रीमियम और बेसिक मटीरियल के साथ इसका डिजाइन शानदार है। हैंडसेट का बैक पैनल ग्लास का बना है और यह टेक्स्चर्ड फिनिश के साथ आता है। फोन का फ्रेम प्लास्टिक का बना है। स्मार्टफोन का वज़न 193 ग्राम है।
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3 डिस्प्ले
ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन (1200 x 2664 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है।
जबकि वनप्लस नॉर्ड 3 में बड़ी 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वनप्लस के फोन में 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। नॉर्ड 3 में फ्रंट पर Dragontrail ग्लास प्रोटेक्शन जबकि बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3 सॉफ्टवेयर, प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प नहीं मिलता है। ऑनर के इस फोन को भारत में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.1 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में Google Apps का सपोर्ट भी मिलता है। HTech का कहना है कि डिवाइस में दो ऐंड्रॉयड OS अपडेट और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
वनप्लस नॉर्ड 3 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। नॉर्ड 3 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन है जिसमें कोई ब्लोटवेर या एड नहीं मिलते है। स्मार्टफोन को 3 ऐंड्रॉयड OS अपडेट और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3 कैमरा
ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस हैं। फोन में आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
OnePlus Nord 3 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। वनप्लस के इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3 vs iQOO Neo 7 Pro बैटरी
ऑनर 90 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वनप्लस नॉर्ड 3 में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Honor 90 5G vs OnePlus Nord 3: कौन है बेहतर?
ऑनर 90 5जी में ब्राइट डिस्प्ले और बेहतर प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जबकि नॉर्ड 3 में पावरफुल चिपसेट, ज्यादा रैम, क्लीन सॉफ्टवेयर और फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।