Honor 90 5G Price Cut: HTech ने सितंबर 2023 में अपना ऑनर 90 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। अब इस हैंडसेट के दाम में कटौती कर दी गई है। 200MP कैमरा, 512 जीबी तक स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम वाले फोन को ऐमजॉन इंडिया पर शानदार डील के तहत खरीदा जा सकता है। Amazon India पर इस फोन को 5000 रुपये से भी ज्यादा की बचत के साथ लिया जा सकता है। जानें इस धमाकेदार ऑफर के बारे में…

HONOR 90 Offer Price Amazon Deal

ऑनर 90 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन से 22,999 रुपये में और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऐमजॉन पर कई बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन को सस्ते में लिया जा सकता है। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 17,999 रुपये रह जाती है।

Pink Full Moon 2024 Date, Live Streaming: अप्रैल में किस दिन दिखेगा पिंक मून? जानें आसमान में किस टाइम अद्भुत नजारा

HSBC क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को 5,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है। वहीं दूसरे बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ फोन को 3,000 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को कुल 4100 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है।

HONOR 90 Features

डिस्प्ले
ऑनर 90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। स्क्रीन पर बीच में एक पंच-होल कटआउट मौजूद है।

प्रोसेसर
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU दिया गया है।

रैम व स्टोरेज
फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिती है।

कैमरा
ऑनर 90 स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है।

बैटरी व चार्जिंग
ऑनर के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 के साथ आता है।