Honor 80 Series 160MP Camera: Honor की नई आने वाली सीरीज ऑनर 60 को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। Honor 80 Series को चीन में 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में ऑनर 80 सीरीज के चिपसेट का खुलासा किया था। अब ऑनर ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिससे Honor 80 Pro की कैमरा क्षमता की पुष्टि की है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए Honor 80 Series के पोस्टर से पुष्टि होती है कि फोन में 160 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इससे पहले एक लीक में टिप्स्टर Digital Chat Station ने बताया था कि फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरे का कस्टमाइज्ड वर्जन दिया जाएगा। उम्मीद है कि फोन में Samsung ISOCELL HPX 200 मेगापिक्सल का कस्टम एडिशन होगा।
Honor 80 Series 50MP Camera
पोस्टर से खुलासा हुआ है कि ऑनर 80 सीरीज की डिस्प्ले पर पिल-शेप कैमरा कटआउट दिया जाएगा। उम्मीद है कि फोन में 50 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे दिए जा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन ऐसा लगता है कि ऑनर 80 प्रो में 50 मेगापिक्सल ड्यूल सेल्फी कैमरा और रियर पर 160 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा।
ऑनर 80 सीरीज में कंपनी द्वारा तीन मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में Honor 80 SE, Honor 80 और Honor 80 Pro हैंडसेट हो सकते हैं। चीनी निर्माता ने पुष्टि कर दी है कि ऑनर 80 स्टैंडर्ड और प्रो वेरियंट में क्रमशः स्नैपड्रैगन 782G और स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 चिपसेट दिए जाएंगे। SE मॉडल में डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
ऑनर 80 एसई और ऑनर 80 स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में कंपनी 100W चार्जिंग हो सकती है। ऑनर 80 सीरीज में ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड Magic UI 7.0 स्किन दी जा सकती है। 23 नवंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Honor Magic Vs भी लॉन्च किया जा सकता है।