Honor ने अपनी Honor 80 Series से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने Honor Magic Vs के लॉन्च इवेंट में तीन और स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें ऑनर 80 एसई भी शामिल है। Honor 80 SE स्मार्टफोन ऑनर 80 सीरीज का सबसे किफायती हैंडसेट है। फोन कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। जानें ऑनर 80 एसई की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Honor 80 SE Price
ऑनर 80 एसई को चीन में मूनलाइट क्रिस्टल, आइसलैंड फैंटेसी, चेरी पिंक कोरल या ब्राइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 9 दिसंबर से शुरू होगी।
हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,399 चीनी युआन (करीब 27,500 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2699 चीनी युआन ( करीब 30,900 रुपये) है।
Honor 80 SE Specifications
ऑनर 80 एसई स्मार्टफोन देखने में ऑनर 80 और ऑनर 80 प्रो से अलग है। डिवाइस में 6.67 इंच कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल पैनल दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Honor 80 SE में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MagicOS 7.0 के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ऑनर का यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 80 एसई में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, GNSS और यूएसबी 2.0 (टाइप-सी) कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस हाई-रेजॉलूशन ऑडियो सर्टिफाइड है और यह मोनो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।