Honor 80 Series को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ऑनर 80 सीरीज में कंपनी ने स्टैंडर्ड Honor 80, Honor 80 Pro और Honor 80 SE पेश किए हैं। ऑनर 80 प्रो कंपनी का टॉप-ऐंड वेरियंट है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड ऑनर 80 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलता है। जानें ऑनर 80 और ऑनर 80 प्रो स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Honor 80 Pro, Honor 80 price

ऑनर 80 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3499 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 3799 युआन (करीब 43,000 रुपये) और 4099 युआन (करीब 47,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

वहीं ऑनर 80 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2699 युआन (करीब 31,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2999 युआन (करीब 34,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 3299 युआन (करीब 38,000 रुपये) में आता है।

ये दोनों ऑनर स्मार्टफोन ब्लैक जेड ग्रीन, ब्लू वेव्स, ब्राइट ब्लैक और पिंक मॉर्निंग ग्लोरी कलर्स में आते हैं।

Honor 80 Pro specifications

ऑनर 80 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड ओलेड स्क्रीन दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन (1,224×2,700 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। Honor 80 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic OS 7.0 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो Honor 80 Pro स्मार्टफोन में 160 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर भी मिलते हैं। ऑनर 80 प्रो में पिल-शेप वाला कटआउट फ्रंट पर मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) फीचर भी मिलता है।

ऑनर 80 प्रो का डाइमेंशन 163.3×74.9×7.8 मिलीमीटर है और इसका वज़न 188 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 66W सुपरफास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट ड्यूल-सिम है और 5G सपोर्ट करता है। हैंडसेट में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.2 वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। ऑनर का यह फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Honor 80 specifications

स्टैंडर्ड ऑनर 80 स्मार्टफोन में प्रो वेरियंट वाले ही अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स है। हैंडसेट में 6.67 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+(1,080×2,400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 642L GPU मिलता है।

ऑनर के इस फोन में 160 मेगापिक्सल रियर सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ऑनर 80 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। ऑनर 80 का डाइमेंशन 161.6×73.9×7.7 मिलीमीटर और वज़न करीब 180 ग्राम है।