Honor 80 GT launched:ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 80 GT भारत में लॉन्च कर दिया है। Honor का यह गेमिंग स्मार्टफोन कंपनी की Honor 80 Series का हिस्सा है। ऑनर 80 जीटी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में OLED डिस्प्ले है जिसक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। आपको बताते हैं नए ऑनर 80 GT की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Honor 80 GT Specifications
ऑनर 80 GT प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में रियर बड़ा रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल है। डिवाइस में 54 मेगापिक्सल Sony IMX800 प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 80 GT को इंटरस्टेलर ब्लैक, स्ट्रीमर मिरर और लाइट रेन मेटोर कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन की मोटाई 7.9 मिलीमीटर और वज़न करीब 187 ग्राम है। ऑनर के इस फोन में 6.67 इंच फ्लैट OLED पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ है।
ऑनर 80 जीटी में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में IR ब्लास्टर, NFC और लीनियर मोटर जैसे फीचर्स भी हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.0 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Honor 80 GT Price
ऑनर 80 जीटी को फिलहाल घरेलू बाजार चीन में ही उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 1 जनवरी से होगी।
स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,299 युआन (करीब 39,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,599 युआन (करीब 42,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है।