Honor 70 5G स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। नया ऑनर स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दी गई है। Honor के इस फोन 54 मेगापिक्सल सोनी IMX800 प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। ऑनर 70 5जी में 4800mAh की बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं ऑनर 70 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Honor 70 5G price
ऑनर 70 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 MYR (करीब 35,600 रुपये) है। फोन कई ई-कॉमर्स साइट के साथ ही कंपनी की मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन क्रिस्टल सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और एमरेल्ड ग्रीन कलर में आता है।
ऑनर 70 5की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Honor 70 5G specifications
ऑनर 70 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन 1,080×2,400 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। नए ऑनर फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU मौजूद है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। ऑनर का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड मैजिक UI 6.1 पर चलता है।
ऑनर 70 5जी को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऑनर 70 5G का डाइमेंशन 161.4×73.3×7.91 मिलीमीटर और वजन 178 ग्राम है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है।
ऑनर 70 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 54 मेगापिक्सल सोनी IMX800 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो सेंसर व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 70 5जी में ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, गायरोस्कोप, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।