Honor 30, Honor 30 Pro+ Price: Huawei का सब-ब्रांड हॉनर अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले हॉनर 30 और हॉनर 30 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स के कुछ प्रमुख फीचर्स लीक हो गए हैं।
सबसे पहले बात करते हैं कुछ कंफर्म हुए फीचर्स की। Honor के आधिकारिक वीबो चैनल से इस बात का पता चला है कि Honor 30 Series के स्मार्टफोन्स फास्ट फोकस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे जो फास्ट-मूविंग ऑब्जेक्ट को कैप्चर करने में मदद करेंगे।
इसके अलावा कंपनी ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि हॉनर 30 सीरीज़ 4K अल्ट्रा-डार्क वीडियो, इमेज स्टेबलाइजेशन के लिए AIS और 1920fps सुपर स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टिप्स्टर HonorConsumerBG ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कई जानकारियां साझा की हैं। हॉनर 30 प्रो+ स्मार्टफोन की कीमत की भी जानकारी दी गई है। पोस्टर से इस बात का पता चला है कि स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए किरिन 990 5जी चिपसेट का इस्तेमाल होगा, साथ ही फोन में एमोलेड डिस्प्ले भी हो सकता है।
पोस्टर से फोन के कैमरा सेटअप की भी जानकारी मिली है। फोन ऑक्टा पीडी फोकस टेक्नोलॉजी के साथ 50MP क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ उतारा जा सकता है, साथ ही फोन में पेरीस्कोप लेंस भी दिया जा सकता है।
Honor 30 Pro+ Price (लीक)
इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 चीनी युआन (लगभग 54,000 रुपये), 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5399 चीनी युआन (लगभग 58,400 रुपये) तो वहीं 12 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 5799 चीनी युआन (लगभग 62,700 रुपये) हो सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी हॉनर 30 सीरीज़ में Sony IMX700 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कुछ समय पहले हॉनर 30 प्रो और हॉनर 30 टीना पर लिस्ट किए गए थे। टीना लिस्टिंग से इस बात का पता चला था कि प्रो वेरिएंट में 6.57 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (2340 x 1080 पिक्सल) है।
इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर और फोन में जान फूंकने के लिए 3900 mAh की बैटरी है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.3 x 73.6 x 8.63 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है।
कोरोना-काल में Google Pay Offer, 199 रुपये के रिचार्ज पर पाएं 101 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे
Tata Sky ने अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान में किया बड़ा बदलाव, जानें जरूरी डिटेल्स