Honor 200 Lite Launched: ऑनर ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 200 लाइट लॉन्च कर दिया है। Honor 200 Lite स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज, 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट ऑनर स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
HONOR 200 Lite Price
ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। SBI Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए इस फोन को 2000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में लेने का मौका है। फोन को स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
Honor 200 Lite समार्टफोन की बिक्री 27 सितंबर सुबह 12 बजे से शुरू होगी। फोन को ऑनर की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
HONOR 200 Lite Features
ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन को बजट दाम में 6.7 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और हाई-रेजॉलूशन व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है।
भारत के टॉप-5 अमीर व गरीब राज्य, दिल्ली-हरियाणा का कमाल, बिहार, झारखंड, यूपी ने कटाई नाक
ऑनर के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यूजर्स फोन में हाई-क्वॉलिटी फोटोग्राफी कर सकते हैं। डिवाइस में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर मौजूद है। Honor का यह फोन MagicOS 8.0 के साथ आता है जो Android 14 बेस्ड है।
Honor 200 Lite स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स जैसे MagicLM, Magic Portal, Magic Capsule, Magic Lock Screen और Parallel Spaces दिए गए हैं।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी गई है जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 161.05 x 74.55 x 6.78mm और वजन 166 ग्राम है।
