Honor 200 5G, Honor 200 Pro 5G Launched: ऑनर ने आज (18 जुलाई 2024) को अपनी Honor 200 5G Series लॉन्च कर दी। ऑनर 200 5जी और ऑनर 200 प्रो 5जी कंपनी नए स्मार्टफोन्स हैं जो 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5200Ah बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। आपको बताते हैं इन दोनों फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Honor 200 5G, Honor 200 Pro 5G Price in India

ऑनर 200 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट मॉडल 39,999 रुपये में आता है। वहीं ऑनर 200 प्रो 5जी वेरियंट को सिंगल 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 57,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

स्टैंडर्ड ऑनर 200 5जी को ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलक जबकि प्रो वेरियंट को ब्लैक और ओशियन स्यान कलर्स में लॉन्च किया गया है। इन दोनों फोन्स की बिक्री 20 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Honor 200 5G, Honor 200 Pro 5G Specifications, Features

ऑनर 200 5जी में 6.7 इंच फुलएचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। जबकि ऑनर 200 प्रो 5जी को 6.78 इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं ऑनर 200 प्रो 5जी में 6.78 इंच स्क्रीन मिलती है।

ऑनर 200 5जी में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर जबकि प्रो वेरियंट में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों फोन्स ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आते हैं।

कैमरे की बात करें तो ऑनर 200 5जी और ऑनर 200 प्रो 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर जबकि प्रो मॉडल में H9000 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दोनों फोन्स में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रो वेरियंट में 3D डेप्थ कैमरा भी है।

ऑनर 200 5जी सीरीज को पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऑनर 200 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।